भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे से पहले गौतम गंभीर ने बाबा महाकाल के किए दर्शन

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुक्रवार को महाकाल मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए। गंभीर ने उज्‍जैन के ज्‍योतिर्लिंग महाकालेश्‍वर मंदिर में सुबह 4 बजे भस्‍मारती में भी शिरकत की और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को इंदौर के होलकर स्‍टेडियम पर तीसरा व अंतिम वनडे खेला जाएगा।

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुक्रवार को महाकाल में भगवान शिव के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। गंभीर ने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली दिव्य भस्मारती में शिरकत की।

इसके अलावा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने नलखेड़ा स्थित विश्‍व प्रसिद्ध मां बगलामुखी के दर्शन किए। मंदिर में उन्‍होंने विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान गंभीर ने देश की सुख-शांति, समृद्धि और सफलता की कामना की। इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

जीत ही लक्ष्‍य
बता दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे इंदौर के होलकर स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया की कोशिश सीरीज 2-1 से अपने नाम करने की होगी।

भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को पहले वनडे में छह गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी थी। इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में दमदार वापसी करके सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर की। दोनों टीमों की कोशिश रविवार को सीरीज अपने नाम करने की होगी।

इंदौर की पिच का मिजाज
होलकर स्‍टेडियम की पिच पर रनों का अंबार लगने की पूरी उम्‍मीद है। यहां की पिच हाई स्‍कोरिंग के लिए मशहूर है। इसे बैटिंग पैराडाइज भी कहा जाता है। टीम इंडिया का अनुभव इंदौर में अच्‍छा रहा है और उसकी कोशिश इसे बरकरार रखने की होगी।

बता दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 122 वनडे खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 63 जबकि न्‍यूजीलैंड ने 51 मैच अपने नाम किए हैं। सात मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। दोनों ही टीमें इस समय शानदार फॉर्म में हैं और सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्‍कर होने की उम्‍मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com