अब 153 रुपए में अनलिमिटेड डाटा देगा JIO

अब 153 रुपए में अनलिमिटेड डाटा देगा JIO

New Delhi : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग आज मुंबई में हो रही है। मुकेश अंबानी 40 साल के सफर के बारे में बता रहे हैं। लाइ। पेज लगातार रिफ्रेश करते रहें।अब 153 रुपए में अनलिमिटेड डाटा देगा JIO लाइव अपडेट्स- मुकेश अंबानी की स्पीच लाइव

153 रुपए में अनलिमिटेड डाटा देगा JIo।  जियो के पहले मोबाइल ब्रॉडबैंड में 155 और अब मोबाइल डेटा खपत में भारत नंबर-1 है। मोबाइल डेटा यूसेज में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा है। 125 करोड़ गीगाबिट्स हर महीने डेटा सिर्फ जियो यूजर्स यूज करते हैं। 165 करोड़ घंटे हर महीने वीडियो देखते हैं जियो कस्टमर्स।

सिर्फ छह महीनों में डेटा की खपर 20 करोड़ गीगबिट्स से आगे निकल गया। पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया विजन का शुक्रिया अदा किया। 250 करोड़ मिनट वॉयस और वीडियो कॉल हर दिन। एलटीई और वॉयस कॉल के बारे में बता रहे हैं अंबानी यह दुनिया में फास्टेट एडोप्शन है दुनिया भर में, इस मामले में फेसबुक और व्हाट्सऐप को भी छोड़ा पीछे।

– 1977 में 100 रुपये के शेयर की वैल्यू लगभग 16 लाख हो गई है।

– 40 सालों में 10 हजार गुना बढ़ोतरी हुई बिजनेस में

– कैसे स्टार्टअप से टर्न ऑवर में लगातार बढ़ोतरी हुई है ये बता रहे हैं।

– टोटल ऐसेट 37 करोड़ से 7 हजार करोड़ बढ़ी

– मुकेश अंबानी रिलायंस के बारे में बता रहे हैं

 । इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी स्पीच देंगे। अंबानी इस एजीएम में जियो कस्टमर्स के लिए बड़े ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा वो साल भर की जियो की उपलब्धियां भी बताएंगे।

इस इवेंट से सबसे ज्यादा उम्मीदें 500 रुपये वाले 4G LTE फोन का है जिसकी खबरें लगातार आ रही हैं। इंटेक्स ने भी साफ किया है कि वो जियो के लिए फोन बनाएगी। लेकिन इसकी बिक्री अगस्त से शुरू हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com