रोहतक: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आ गया है। उन्हें 40 दिन की पैरोल मिली है। आज साढ़े 11 बजे पैरोल मिलने के बाद वह सिरसा डेरे के लिए रवाना हुए। राम रहीम को लेने के लिए हनीप्रीत व परिजन रोहतक पहुंचे थे। बाबा पुलिस सुरक्षा के बीच सिरसा के लिए निकले।
बताया जा रहा है कि इस बार राम रहीम उत्तर प्रदेश में बागपत के बरनावा आश्रम में नहीं जाएगा, बल्कि सिरसा स्थित डेरे में ही रहेगा। उनकी सुरक्षा के लिए डेरे के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इससे पहले डेरा मुखी 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने के लिए जेल से बाहर आया था। राम रहीम 2017 से जेल में है। 25 अगस्त 2017 को 2 साध्वियों के यौन शोषण केस में राम रहीम को 20 साल कैद हुई। इसके बाद 17 जनवरी 2019 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्र कैद की सजा हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal