लखनऊ/नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को यूपी के सभी सांसदों को नाश्ते पर अपने आवास पर आमंत्रित किया है. सूत्रों के अनुसार पीएम नाश्ते के बहाने सभी सांसदों से औपचारिक बातचीत करके यूपी सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
अभी-अभी: लोकसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी पर हुआ बड़ा हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
सभी सांसदों से फीड बैक लेकर उनके क्षेत्र में जनता तक केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति और उनमें सुधार की जरूरत पर चर्चा संभावित है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे.
इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण और नरेंद्र तोमर को शहरी विकास मंत्रालय मिला
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व गत मार्च माह में पीएम मोदी ने यूपी में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य के सांसदों को नाश्ते पर आमंत्रित किया था. कहा जाता है कि उस समय मोदी ने सांसदों की पीठ थपथपा कर ऐसे ही मेहनत करते रहने, संसद में निरंतर उपस्थिति के साथ ही सांसदों को सोशल मीडिया का अधिक उपयोग करने की भी सलाह दी थी.
बता दें कि नाश्ते की टेबल पर आज भी पीएम मोदी यूपी के सांसदों से जानकारी लेकर कुछ मोदी मंत्र देंगे, ताकि उसका प्रभाव यूपी में देखा जा सके. इस बहाने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए भी रणनीति तैयार की जा सकेगी.पीएम मोदी की यह कार्य शैली ही उन्हें दूसरे राजनीतिज्ञों से अलग करती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal