NEW DELHI: सबसे पहले सांपो के बारे मे एक ये जान लो कि देश में 550 किस्म के सांप हैं। जैसे एक cobra है ,viper है ,karit है ऐसी 550 किस्म की सांपों की जातियां हैं।इनमें से मुश्किल से 10 सांप है जो जहरीले है सिर्फ 10 बाकी सब non poisonous हैं। इसका मतलब ये हुआ 540 सांप ऐसे हैं जिनके काटने से आपको कुछ नहीं होगा। बिलकुल चिंता मत करिए।
लेकिन सांप के काटने का डर इतना है कि कई बार आदमी heart attack से मर जाता है। जहर से नहीं मरता cardiac arrest से मर जाता है। तो डर इतना है मन में तो ये डर निकलना चाहिए।
वो डर ऐसे निकलेगा
जब आपको ये पता होगा कि 550 तरह के सांप हैं उनमें से सिर्फ 10 सांप जहरीले हैं। जिनके काटने से कोई मरता है इनमे से जो सबसे जहरीला सांप russell viper है उसके बाद है karit इसके बाद है viper और एक है cobra जिसको काले नाग के नाम से जाना ये 4 तो बहुत ही खतरनाक और जहरीले है इनमे से किसी ने काट लिया तो 99 % chances है कि death होगी !लेकिन अगर आप थोड़ी होशियारी दिखाये तो आप रोगी को बचा सकते हैंसांप जब भी काटता है तो उसके दो दांत हैं जिनमें जहर होता है जो शरीर के मांस के अंदर घुस जाते हैं। और खून में वो अपना जहर छोड़ देता है। ये जहर ऊपर की तरफ जाता है। मान लीजिये हाथ पर सांप ने काट लिया तो फिर जहर दिल की तरफ जाएगा उसके बाद पूरे शरीर मे पहुंचेगा। ऐसे ही अगर पैर पर काट लिया तो फिर ऊपर की और heart तक जाएगा और फिर पूरे शरीर मे पहुंचेगा। कहने का मतलब ये है कि सांप कहीं भी काटेगा तो जहर दिल तक जाएगा और पूरे शरीर मे उसे पहुंचने मे 3 घंटे का समय लगता है।
क्या कर सकते हैं ?
ऐसे में आपको ये करना है कि सांप ने जहां पर काटा है उसके थोड़े से आगे एक पट्टी बांधनी होगी और वो इतनी टाइट हो जिससे कि वो जहर आगे ना पहुंच पाए। इसके बाद उसे किसी डॉक्टर के पास लेकर जाएं।