धर्मेंद्र के मामले को लेकर पैपराजी पर भड़के करण जौहर

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कि इसमें वह पैपराजी को लताड़ लगा रहे हैं। फिल्ममेकर ने अभिनेता धर्मेंद्र से जुड़े मामले को लेकर लंबी-चौड़ी पोस्ट की है। बताते चलें कि हाल ही में धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी थी, वह अस्पताल में कुछ दिन रहे। धर्मेंद्र हॉस्पिटल से अब घर आ चुके हैं। लेकिन पैपराजी हर वक्त देओल परिवार के आसपास नजर आया। इसी बात को लेकर करण जौहर नाराज हैं। जानिए, करण जौहर ने अपनी पोस्ट में क्या बात कही है।

पैपराजी को सुनाई खरी-खोटी

करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जब हमारे दिल में संवेदना नहीं बचती है तो समझिए इंसान के तौर पर हम खत्म हो चुके हैं। प्लीज, परिवार को अकेला छोड़ दीजिए। वे लोग पहले ही काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं। यह देखकर दुख होता है कि जिस दिग्गज अभिनेता (धर्मेंद्र) ने हमारे सिनेमा में बहुत ज्यादा योगदान दिया, उनका तमाशा बनाकर रख दिया। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।’

हेमा मालिनी ने भी लगाई थी फटकार

पिछले दिनों हेमा ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उड़ रहीं अफवाहों को लेकर फटकार लगाते हुए लिखा था, ‘जो हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है। जिम्मेंदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं, जो इलाज का जवाब दे रहा है। वह ठीक हो रहे हैं। यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार हरकत है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की जरूरत का सम्मान करें।’

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार

धर्मेंद्र कई दिनों तक अस्पताल में रहे। अब डॉक्टर्स की देख-रेख में घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। जब वह घर लौटे तो बॉलीवुड के कई एक्टर्स, सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन बुधवार को धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com