New Delhi: संजय गांधी की बेटी होने का दावा करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ कांग्रेस के दिवंगत नेता और उनकी मां तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गलत रूप में पेश करती है।प्रिया सिंह पॉल नाम की इस महिला ने आरोप लगाया कि नील नितिन मुकेश द्वारा अभिनित आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ कांग्रेस के दिवंगत नेता संजय गांधी और उनकी मां तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गलत रूप में पेश करती है।प्रिया सिंह पॉल ने तीस हजारी अदालत में दायर की एक याचिका में दावा किया कि उसे गोद लेने के कागजात ‘जाली’ हैं और एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म में ‘गलत रूप में पेश की गयी चीजों’ के कारण वह ‘अपनी चुप्पी तोड़ने पर’ मजबूर हुई। प्रिया ने कहा कि उसने फिल्म को मंजूरी देने के खिलाफ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) का रूख किया है। इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की 1980 में एक विमान हादसे में मौत हो गयी थी।प्रिया ने कहा, ‘फिल्मकारों ने माना है कि फिल्म 30 फीसदी तथ्यों पर आधारित है और 70 फीसदी काल्पनिक है। लेकिन ये तथाकिथत तथ्य भी काल्पनिक हैं। ऐसा चालाकी से किया गया है ताकि किसी तर्कशील दर्शक को स्पष्ट तरीके से घटनाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।’ प्रिया ने कहा कि वह ‘मीडिया का ध्यान खींचने के लिए’ ऐसा नहीं कर रही और ऐसा करने का कारण यह है कि उनके ‘पिता’ के बारे में गलत धारणा बनाई जा रही है।उसने दावा किया कि उसे बचपन में किसी ने गोद लिया था और बड़े होने पर उसे बताया गया कि संजय गांधी उसके जैविक पिता हैं। संजय गांधी का मित्र होने का दावा करने वाले गोस्वामी सुशीलजी महाराज नाम के एक व्यक्ति ने अदालत में शपथपत्र दायर कर कहा कि उसे इस बात की पूरी जानकारी है कि संजय की एक लड़की थी जो उनकी शादी से पहले पैदा हुई थी।मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित ‘इंदु सरकार’ 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 28 जुलाई को रिलीज होगी।