यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एसआई, एएसआई एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक UPPRPB Admit Card 2025 परीक्षा तिथि से 3 से 4 दिन पहले जारी होंगे, ऐसे में अनुमान है की एडमिट कार्ड 29 या 30 अक्टूबर को जारी किये जा सकते हैं।
सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से यूपी पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करवाए जायेंगे जहां से वे लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।

परीक्षा तिथि, शिफ्ट एवं टाइमिंग
यूपीपीआरपीबी की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 1 नवंबर को एवं पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपलनिरीक्षक (लेखा) पदों के लिए एग्जाम का आयोजन 2 नवंबर 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी।

एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
यूपी पुलिस एसआई, एएसआई एडमिट कार्ड 2025 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको पंजीकरण संख्या एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com