पंजाब: भाजपा ने बाढ़ के लिए प्रदेश सरकार को लापरवाह ठहराते हुए आरोप पत्र नाम से एक दस्तावेज रिलीज किया है। मंगलवार को चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में इसे जारी करते हुए कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि सूबे में भीषण बाढ़ का सबसे बड़ा कारण विभागीय और सरकारी स्तर पर लापरवाही है।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार चेतावनियों, विशेषज्ञों की रिपोर्टों और केंद्र द्वारा कई हजार करोड़ दिए जाने के बावजूद लोगों की रक्षा करने या प्रभावी ढंग से सहायता देने में सरकार विफल रही है। मौसम विभाग की शुरुआती चेतावनियों के बावजूद आप सरकार ने बचाव के लिए ठोस कदम नहीं लिए। प्रदेश उपाध्यक्ष बिक्रम सिंह चीमा, डॉ. सुभाष शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने कहा कि सरकार को गंभीरता से यह जवाब देना चाहिए।