आज की मॉडर्न और भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इनफर्टिलिटी पुरुषो की सबसे बड़ी सेक्स समस्या में से एक है. शायद आपको जानकर हैरानी होगी की कई प्रोफेशंस के लोगो में इनफर्टिलिटी की सम्भावनाये काफी बढ़ जाती है. इन प्रोफेशंस के लोगो को इनफर्टिलिटी या लौ स्पर्म काउंट जैसी सेक्स समस्याए प्रमुखता से होती है.
वायरल विडियो: पश्चिमी बंगाल में चल रही है मुश्लिमो की ये दादा गिरी, हो रही हिन्दुओ की दुर्दशा….
इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोफेशन के बारे में बताने जा रहे है. वेल्डर: वेल्डिंग का काम करने वाले लोगो के स्पर्म काउंट में काफी गिरावट देखि जाती है.
वेल्डर: वेल्डिंग के दौरान निकलने वाली हानिकारक किरणों के संपर्क में 5 घंटे से ज्यादा देर तक रहने से स्पर्म काउंट को काफी नुकसान पहुचता है.
जिम ट्रेनर और एथलिट: जिम ट्रेनर और अथेलेटे को अपने प्रोफेशन के चलते घंटो दौड़ना पड़ता है. जिस वजह से टेस्टास्टरोन को नुकसान पहुचता है और स्पर्म काउंट कम होता चला जाता है.
साइकिलिंग: जो लोग हफ्ते में 5 घंटे से ज्यादा साइकिलिंग करते है. उनमे भी ख़राब स्पर्म काउंट की समस्या देखि गयी है. कई अध्ययनों में भी इस बात की पुष्टि की गयी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal