हरियाणा में होगी हल्की से मध्यम बारिश, हवाओं की दिशा में होगा बदलाव

अरब सागर पर बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से मंगलवार को प्रदेश में दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार बुधवार को भी इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। 4 अक्तूबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में फिर से बदलाव आएगा जिससे हल्की ठंड की भी शुरुआत होगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में गुजरात के कच्छ और राजस्थान के आसपास क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही उत्तरी पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक टर्फ लाइन भी सक्रिय है। इनके प्रभाव से प्रदेश के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, गुरुग्राम, भिवानी, हिसार, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल व नूंह जिले में बिखरी हुई हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई।

इस दौरान रोहतक में 4.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट जबकि रात्रि तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की गई। फिलहाल प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री ऊपर पहुंच गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com