हरियाणा: कुरुक्षेत्र दौरे पर आज सीएम सैनी, राष्ट्रीय पोषण माह समारोह में होंगे शामिल

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज कुरुक्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री 62 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ करेंगे और 650 आंगनबाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। यह प्रदर्शनी पोषण और बाल विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी। मुख्यमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य राज्य में पोषण और बाल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को बढ़ावा देना है। नए आंगनबाड़ी केंद्रों के शुभारंभ और मौजूदा केंद्रों के नवीनीकरण से बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com