जालंधर : 28 सितम्बर को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. सर्जिकल व लैदर काम्पलैक्स सब-स्टेशनों से चलते 11 के.वी. दोआबा, जुनेजा, करतार वाल्व, जालंधर कुंज, कपूरथला रोड की बिजली सप्लाई सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। जिससे कपूरथला रोड, जालंधर विहार, जालंधर कुंज, ग्रीन फील्ड, लैदर काम्पलैक्स रोड, इंडस्ट्री व आसपास का इलाका प्रभावित होगा।
इसी तरह से 66 के.वी. चारा मंडी से चलता 11 के.वी. सुदामा विहार फीडर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा जिससे एस.ए.एस. नगर, सुदामा विहार, एस.ए.एस. एक्सट्रैंशन, पार्क एवैन्यू, न्यू गार्डन कालोनी, महावीर एंकलेव, जालंधर एंकलेव, बैंक एंकलेव व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
वहीं, 132 के.वी. पिम्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. बारादरी, डिफैंस कालोनी के अन्तर्गत सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। इसके चलते दशमेश नगर, लाडोवाली रोड, अर्जुन नगर, रजिन्द्र नगर, कांग्रेस भवन का एरिया, एन.आर.आई. सभा, न्यू बारादरी, तहसील काम्पलैक्स, एम.टी.एस. नगर, एस.एस.पी. ऑफिस का एरिया, हरगोबिंद नगर, डिफैंस कालोनी, अटवाल हाऊस, कैंट रोड, दशमेश नगर, गढ़ा रोड, खालसा कालेज एरिया व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।