मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत मिली है और पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री बढ़ा है। दिन में धूप निकल रही है, लेकिन जनवरी के आखिरी सप्ताह में ठंड फिर तेज हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 जनवरी से मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तरी एमपी में बादल और हल्की बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी कड़ाके की सर्दी के बीच अब लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री तक बढ़ा है। दिन में धूप निकलने से ठिठुरन कम हुई है, हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह राहत अस्थायी है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठंड एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय मौसम प्रणालियों के गुजरने के बाद उत्तर से ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।
दो सिस्टम सक्रिय, बादलों की आवाजाही जारी
इस समय प्रदेश के ऊपर दो प्रमुख मौसम तंत्र सक्रिय हैं। एक ओर पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और दूसरी ओर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। इसी बीच 21 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश कर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 23 जनवरी के बाद जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम बिगड़ सकता है। इस सिस्टम का असर मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है।
इन संभागों में बादल और हल्की बारिश के संकेत
ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल अगले चार दिनों तक किसी तरह का अलर्ट नहीं है, लेकिन आने वाला पश्चिमी विक्षोभ तीव्र हो सकता है। अगले दो-तीन दिनों में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
प्रदेश में कहां कितनी ठंड
प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान कटनी का करौंदी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 8.2 डिग्री तक लुढ़क गया। भोपाल 10.6 डिग्री, ग्वालियर 10.8 डिग्री,उज्जैन 10 डिग्री,जबलपुर 13.8 डिग्री इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 7.7 डिग्री, खजुराहो में 8 डिग्री, मंडला और राजगढ़ में 8.4 डिग्री, दतिया में 9 डिग्री और पचमढ़ी में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अधिकांश अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal