New Delhi: भारतीय टीम के कोच पद से अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद से नए कोच की खोज शुरू हो गई है। टीम इंडिया के नए कोच के लिए 10 उम्मीदवारों को चुना गया है।बेनामी संपत्ति मामले में लालू की बेटी की बढ़ी मुसीबत, ED के तीन ठिकानों पर छापा
इन 10 उम्मीदवारों में रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, क्रेग मैकडरमोट, लांस क्लूसनर, राकेश शर्मा, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस, टॉम मूडी, डोडा गणेश और रिचर्ड पाइबस।
कल यानी 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे से कोच पद के लिए इंटरव्यू शुरू होगा। कल सहवाग, शास्त्री, पाइबस, लालचंद राजपूत, सिमंस और मूडी का इंटरव्यू होगा। कोच पद के लिए इंटरव्यू क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल लेगी। सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली के सदस्य हैं।
वायरल विडियो: पश्चिमी बंगाल में चल रही है मुश्लिमो की ये दादा गिरी, हो रही हिन्दुओ की दुर्दशा….
कोच पद के लिए तो कई उम्मीदवारों ने आवेदन डाला है, लेकिन टक्कर तीन के ही बीच मानी जा रही है। तीन नामों में वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी और रवि शास्त्री के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। हालांकि ऐसी भी खबर आई है कि रवि शास्त्री का मुख्य कोच चुना जाना लगभग तय है। हालांकि आखिरी फैसला सचिन,सौरव और लक्ष्मण की तिकड़ी को लेना है।
आपको बता दें कि इससे पहले रवि शास्त्री ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर उन्हें गारंटी दी जाती है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच की नौकरी उन्हें ही सौंपी जाएगी उस सूरत में ही वो आवेदन करेंगे। शास्त्री ने कहा था कोच पद के लिए कतार में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है।