Nothing फोन यूजर्स हो जाएं रेडी, आ रहा है Android 16 बेस्ड नया OS

Nothing ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Nothing Phone 3 के जुलाई लॉन्च के दौरान आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट की पहली झलक दिखाई थी। इसके बाद Nothing Community पोस्ट में बताया गया कि Nothing OS 4.0 का पहला क्लोज्ड बीटा Nothing Phone 3 पर रोलआउट होना शुरू हो गया है। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इस अपकमिंग Nothing OS का पहला स्टेबल वर्जन जल्द लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद रोलआउट शुरू होगा।

एलिजिबल फोन्स के लिए रोलआउट होगा Nothing OS 4.0
UK-बेस्ड स्मार्टफोन मेकर ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट में बताया कि Android 16 पर बेस्ड Nothing OS 4.0 का स्टेबल वर्जन जल्द ही Nothing Phone मॉडल्स पर रोलआउट होना शुरू होगा। इसके अलावा, Carl Pei के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने अपने नए यूजर इंटरफेस का डिजाइन भी टीज़ किया है। कंपनी ने एक वीडियो में बताया कि कई आइकन्स को नए OS अपडेट में रीडिजइन किया जाएगा।

अपकमिंग Android 16 बेस्ड Nothing OS 4.0 अपडेट में एक सर्कुलर टॉर्च आइकन होगा जिसमें रेड कलर की टॉर्चलाइट दिखेगी। Bluetooth स्विच, डार्क मोड ऑन-ऑफ बटन, रूमर्ड टेम्परेचर मॉनिटर विजेट और ब्राइटनेस एडजस्टमेंट विजेट भी सर्कुलर आइकन के साथ नजर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com