बिगड़े हालात के बीच अलर्ट पर पंजाब सरकार, कर दिया बड़ा ऐलान

पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंद्र कुमार गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों की फसलों तथा अन्य हुए नुक्सान की पूरी भरपाई करेगी। फसलों के मुआवजे के लिए सुल्तानपुर और भुलत्थ तहसीलों में विशेष गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए गए है।

सुल्तानपुर लोधी के गांवों में पानी का स्तर बढ़ने से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय मंत्री गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह अलर्ट है और डैमों व दरियाओं की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल, आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज और नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा समेत अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।

गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पानी से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए 8 कैबिनेट मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अलग-अलग जिलों का दौरा करके लोगों तक सीधे पहुंचेंगे। उन्होंने नावों के ज़रिए प्रभावित गांव सांगरा जाकर सूखा राशन भी वितरित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com