गौतम गंभीर के चेले को जश्न मनाना पड़ा भारी

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के खास माने जाने वाले खिलाड़ी को दिल्ली प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में कड़ी सजा मिली है। इस खिलाड़ी ने मैच के दौरान ऐसा कुछ कर दिया कि मैच रेफरी को दखल देना पड़ा और उनकी फैस फीस भी काटनी पड़ी।

गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों में गिने जाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को सजा मिली है। ये सजा उन्हें ज्यादा आक्रामकता और बल्लेबाज को आउट करने के बाद किए गए व्यवहार के चलते मिली है। राणा इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं। सोमवार को इस टीम का मुकाबला वेस्ट दिल्ली से था। इसी दौरान राणा ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह सजा मिलने के हकदार बन गए।

राणा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। उन्हें आकाशदीप के ऊपर तरजीह दी गई थी। हालांकि, इसकी आलोचना भी हुई थी और उस समय सवाल उठे थे कि गंभीर अपने पसंदीदा को फेवर कर रहे हैं। गंभीर और राणा आईपीएल-2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में एक साथ थे।

इस बात की मिली सजा
दिल्ली प्रीमियर लीग में 11 अगस्त को खेले गए मैच में वेस्ट दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में राणा ने आयुश दोसेजा को बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने आयुष को बोल्ड कर दिया जिसमें गिल्लियां भी टूट गईं। इसके बाद राणा ने आयुष को ड्रेसिंग रूम जाने का इशारा किया और यही उनके लिए सजा का कारण भी बन गया। राणा पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है। उन पर अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन के आरोप हैं जिसमें ऐसी भाषा, इशारे और एक्शन करना शामिल है जिससे दूसरा खिलाड़ी आवेश में आ सकता है।

डीपीएल ने एक बयान में कहा, “हर्षित राणा पर दिल्ली प्रीमियर लीग के कोड ऑफ कन्डक्ट के उल्लंघन करने पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। राणा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और मैच रेफरी ने जो सजा दी है वो भी मान ली है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com