पंजाब में पहले से ही 881 आम आदमी क्लीनिक कार्यरत हैं, जो मुफ्त परामर्श, दवाइयां, और 41 प्रकार के मेडिकल टेस्ट प्रदान कर रहे हैं। इन क्लीनिकों ने अब तक 2.07 करोड़ मरीजों को सेवाएं दी हैं।
पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज आम आदमी क्लीनिक के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट सुविधा का उद्घाटन किया। इस पहल से पंजाब के लोग अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए इलाज से जुड़ी जरूरी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
इस डिजिटल हेल्थ सुविधा के तहत मरीजों को दवाइयों की पर्ची, मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट, और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी सीधे उनके फोन पर उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह कदम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और पारदर्शी, सुगम, और त्वरित बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि इस चैटबॉट के जरिए मरीज न केवल अपने टेस्ट और दवाइयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि अपॉइंटमेंट बुक करने और डॉक्टरों से परामर्श लेने की सुविधा भी हासिल कर सकेंगे।
पंजाब में पहले से ही 881 आम आदमी क्लीनिक कार्यरत हैं, जो मुफ्त परामर्श, दवाइयां, और 41 प्रकार के मेडिकल टेस्ट प्रदान कर रहे हैं। इन क्लीनिकों ने अब तक 2.07 करोड़ मरीजों को सेवाएं दी हैं और 72 लाख से अधिक मुफ्त टेस्ट किए हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य खर्च में लगभग 1200 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal