Moto का ये फोन जल्द हो सकता है लॉन्च

Moto G06 एक नया स्मार्टफोन हो सकता है जिसे Lenovo के स्वामित्व वाले Motorola ब्रांड द्वारा जल्द लॉन्च किया जा सकता है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले, इस फोन को एक रिटेलर वेबसाइट पर देखा गया है, जहां इसकी कीमत का हिंट भी मिला है। Moto G सीरीज के इस स्मार्टफोन को 4GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Moto G05 का सक्सेसर माना जा रहा है, जो MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर और 5,200mAh बैटरी के साथ आता है।

Moto G06 की संभावित कीमत
यूरोपियन रिटेलर Epto पर Moto G06 को EUR 122.90 (लगभग 12,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है, जो बेस 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, सेम रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 169.90 (लगभग 17,000 रुपये) बताई गई है। इस लिस्टिंग में फोन के तीन कलर ऑप्शन भी बताए गए हैं- अरेबेस्क, टेपेस्ट्री और टेंड्रिल (ट्रांसलेटेड)।

Moto G05 के ग्लोबल वेरिएंट में 128GB स्टोरेज और 8GB RAM तक का ऑप्शन था, इसलिए ये संभव है कि Motorola आने वाले दिनों में G06 के लिए भी ज्यादा RAM और स्टोरेज वेरिएंट पेश करे। हालांकि अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।

Moto G05 के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G05 में 6.67-इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। इसमें MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

फोन को IP52 रेटिंग मिली है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट भी मौजूद है। भारतीय वेरिएंट में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है, जिसे वर्चुअली 12GB तक और माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5,200mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com