भोपाल: मशहूर फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कल अपनी नई फ़िल्म तन्वी द ग्रेट का प्रीमियर राजधानी के db मॉल स्थित फन सिनेमा में किया। फिल्म का निर्देशन अनुपम खेर ने किया है। वे इस फिल्म के जरिए 23 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी रैना की है, जो अपने शहीद पिता का सपना पूरा करने के लिए सेना में भर्ती होने की जिद करती है। तन्वी की मां विद्या रैना उसे अपने पिता के दोस्त और रिटायर्ड कर्नल प्रताप रैना के पास छोड़ देती है, जो उत्तराखंड के लैंसडाउन में रहते हैं।
हमेशा अलग विषय पर फ़िल्म बनाने और काम करने वाले अनुपम खेर की इस फ़िल्म की स्क्रिनिंग में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ पहुंचे। सीएम ने अनुपम खैर की इस फ़िल्म की तारीफ की और कहा कि अलग हटकर बनाई गई यह फ़िल्म सामाजिक सरोकार से जुड़ी है और सभी को प्रेरित करेंगी।
वही अनुपम खेर ने पूरी फ़िल्म को अनसेंसरर्ड परिवार के साथ बैठकर देखने योग्य बताया और खेर ने कहा कि फ़िल्म अपनी भतीजी के आटिज्म से प्रेरित होकर बनाई है।
CM मोहन ने मध्य प्रदेश में मूवी की टेक्स फ्री
सीएम मोहन ने मध्य प्रदेश में मूवी टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए कहा – आज भोपाल में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक अनुपम खेर जी के साथ उनकी फिल्म Tanvi The Great देखने का अवसर मिला। फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं। ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, संकल्प व सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म ऐसे विशेष बच्चों के प्रति लोगों को और अधिक संवेदनशील, मानवीय एवं सहृदय रहने के लिए प्रेरणा देने वाली है। इस अद्भुत फिल्म के लिए श्री खेर जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal