ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी बोले- मतदाता पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र में पारदर्शिता की पहल

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान को पारदर्शिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि हर मतदाता को आयोग के नियमों का पालन करना चाहिए।

मंत्री चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इस अभियान को लेकर हंगामा कर रहे हैं, वे इसकी सफलता में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से भी मुलाकात की है।

पुरानी यादों को ताजा करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरह कंप्यूटर के आगमन पर विरोध हुआ था, वैसा ही विरोध आज इस अभियान को लेकर हो रहा है। लेकिन समय के साथ कंप्यूटर ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की, ठीक उसी तरह मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया भी लोकतंत्र को मजबूत बनाएगी।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने जहानाबाद में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले को 400 किलोमीटर से अधिक नई सड़कों की सौगात मिली है, जिनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़कें शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि पहले बिहार में मात्र 8,000 किलोमीटर सड़कें थीं, जबकि आज यह आंकड़ा एक लाख किलोमीटर से अधिक हो गया है।

मंत्री ने ‘हर घर नल जल’ योजना, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की भी जानकारी दी। साथ ही, लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रही एक सड़क के बीच आने वाले हरे पेड़ों को नहीं हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग लगातार वन विभाग से पत्राचार कर रहा है। सड़क निर्माण पूरा हो चुका है, और जल्द ही पेड़ हटाकर कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि वह बड़े नेता हैं, विदेशों में काम करते हैं, उन पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडे, एसपी विनीत कुमार, विधायक सतीश दास, विधायक रामबली सिंह यादव, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जयप्रकाश चंद्रवंशी, जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com