पंजाब में रिश्ते का कत्ल: कलयुगी बेटे ने किरच से पिता की छाती पर वार कर उतारा मौत के घाट

जमीन-जायदाद के लिए रिश्तों का कत्ल हो रहा है। अपने ही अपनों की जान ले रहे हैं। आए दिन ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें भाई-भाई को मार रहा है और बेटे अपने पिता की हत्या कर रहे हैं। बिल्कुल ऐसा ही एक और मामला पंजाब के बरनाला में सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने जायदाद के लिए बुजुर्ग पिता की बेरहमी के हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने किरच से वार कर पिता की जान ले ली। घटना बरनाला के विधानसभा हलका महल कलां के गांव निहालूवाल की है।

गांव निहालूवाल में मंगलवार को एक बेटे ने घरेलू विवाद के चलते पिता की हत्या कर दी। बुजुर्ग बूटा सिंह (68) पर उसके बड़े बेटे गुरप्रीत सिंह ने किरच से हमला कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक बूटा सिंह का शव कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। वहीं आरोपी बेटा हत्या करने के बाद फरार है।

महल कलां के डीएसपी जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि मृतक बूटा सिंह की पत्नी सुरिंदर कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पति बूटा सिंह पर बड़े बेटे गुरप्रीत सिंह ने दोपहर करीब डेढ़ बजे किरच से छाती वार कर दिया। बूटा सिंह की मौके पर मौत हो गई। आरोपी गुरप्रीत सिंह पारिवारिक संपत्ति अपने नाम करवाना चाहता था। इसी बात को लेकर उसका पिता बूटा सिंह के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था।

मृतक बूटा सिंह के और भी बेटे हैं जो विदेश में रहते हैं। सबसे बड़ा बेटा गुरप्रीत सिंह जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने की जिद कर रहा था। गुस्से में आकर उसने पिता को मार डाला। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com