Motorola Razr 60 की लॉन्च डेट से उठा पर्दा

Motorola Razr 60 स्मार्टफोन भारत में 28 मई को लॉन्च होने वाला है। इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 7400X चिप 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है। इसमें 6.96-इंच का FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा है। 4500mAh की बैटरी के साथ यह 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Motorola ने फाइनली अपने अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Razr 60 की लॉन्च डेट का एलान कर दिया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही भारत में अपना फ्लैगशिप Razr 60 Ultra को लॉन्च किया था। Motorola Razr 60 स्मार्टफोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको इस फोन के बारे में अब तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी बता रहे हैं।

Motorola Razr 60 इंडिया लॉन्च डेट
Motorola Razr 60 स्मार्टफोन भारत में 28 मई को लॉन्च होगा। इस फोन की लॉन्च डेट को कंफर्म करते हुए कंपनी ने टीजर पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर से फोन के कलर ऑप्शन, डिजाइन एलिमेंट्स और कैमरा फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी मिलती है। Motorola Razr 60 भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है, जिसमें Pearl Acetate और Fabric फिनिश वाला रियर पैनल दिया जाएगा।

Moto Razr 60 संभावित स्पेसिफिकेशन
Moto Razr 60 स्मार्टफोन दुनिया का पहला फोन है, जिसमें वीडियो जेस्चर दिया जाएगा। मोटोरोला के अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 6.96-इंच का FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसके साथ ही कवर स्क्रीन की बात करें तो यह 3.63-इंच का pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

मोटोरोला का यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 7400X चिप के साथ आएगा, जो 8GB की RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

मोटोरोला के इस फ्लिप फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी, जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन IP48 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंटसेंसर, ब्लूटूथ 5.3, WiFi 6E, और Android 15 OS के साथ पेश किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com