एजेंसी/ लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘भाबी जी घर पर है!’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे को शुभांगी अत्रे ने रिप्लेस किया है. टीवी दुनिया की नयी ‘अंगूरी भाभी’ की एक्टिंग से दर्शक इम्प्रेस हुए या नहीं, यह अभी तक राज बना हुआ है. वहीं, पुरानी ‘अंगूरी भाभी’ ने शुभांगी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
दरअसल, टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर रातोंरात मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे ने निर्माताओं पर मानसिक रुप से प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए जब शो छोडने की घोषणा की तो विवाद खड़ा हो गया था. शिल्पा की जगह शुभांगी अत्रे को इस किरदार के लिए चुना गया. इसके बाद से ही पुरानी ‘अंगूरी भाभी’ की प्रतिक्रिया का हर किसी को इंतजार था.
शिल्पा शिंदे के नयी ‘अंगूरी भाभी’ को लेकर दिए बयान के पहले यह जान लेना जरूरी है कि यह पहला मौका नहीं है जब शुभांगी ने अपनी इस को-स्टार को रिप्लेस किया हो. दरअसल, शुभांगी अत्रे का ‘चिड़ियाघर’ में कोयल का किरदार काफी मशहूर रहा है. शिल्पा शिंदे भी उसी शो की खोज रही हैं. शिल्पा ने जब उस शो को अलविदा कहा था तो वहां भी शुभांगी ने ही उनकी जगह ली थी.
शिल्पा ने इस शो से बाहर होने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘मैंने धारावाहिक में शुभांगी की एक्टिंग देखी, जिसे देखकर मैं ये कह सकती हूं कि शुभांगी एक अच्छी कॉपी कैट हैं. मगर अंगूरी के कपड़े पहनकर और अंगूरी की तरह बोलकर कोई शिल्पा शिंदे नहीं बन सकता.’
वहीं, शुभांगी अत्रे ने बताया कि वह घर-घर में पहचानी जाने वाली अंगूरी भाभी का किरदार निभाने से पहले उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी थीं. शुभांगी ने दो दिन पहले कहा, ‘टेलीविजन पर इस खूबसूरत किरदार को निभाने का विकल्प चुनने पर काफी उत्साहित होने के साथ-साथ मैं नर्वस भी थी। अंगूरी का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है.’
‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’ और ‘चिड़ियाघर’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं शुभांगी को उम्मीद है कि किरदार की लोकप्रियता बनी रहेगी और उन्हें भी वही प्यार मिलेगा, जो पहले वाली ‘भाभी जी’ को मिला था.
उन्होंने कहा, ‘अब मेरा काम निर्देशक के नजरिए को समझना है और इसके साथ पूरी तरह न्याय करना है. मुझे आशा है कि इस शो के प्रशंसक मुझे भी वहीं प्यार देंगे जो उन्होंने पहले इस किरदार को दिया.’