यूपी: सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने दी दो-दो हाथ करने की चुनाैती…

सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान के बाद आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब क्षत्रिय सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि सपा सांसद ने दो-दो हाथ करने की चुनाैती दी है तो वह भी तैयार हैं।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन प्रदेश में जातीय संघर्ष पैदा करना चाहते हैं। मगर, जनता उनकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने देगी। अगर, वो दो-दो हाथ करने की चुनाैती दे रहे हैं तो हम भी तैयार हैं। महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं है। ये बातें बुधवार को क्षत्रिय सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षत्रिय सभा जिला आगरा के पदाधिकारियों ने कहीं।

क्षत्रिय करणी सेना के नवनियुक्त राष्ट्रीय संरक्षक भंवर सिंह चाैहान ने कहा कि अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आकर सांसद के बयान का समर्थन करते हैं तो उनका भी विरोध किया जाएगा। रणनीति बनाकर सबक सिखाया जाएगा। क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष डाॅ. अनिल कुमार सिंह हैं। आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। इसमें सक्रिय सामाजिक और सनातनी संगठनों को साथ लिया जाएगा।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीपी सिंह ने कहा कि सुमन ने अनर्गल बयान देकर समाज को तोड़ने का कार्य किया है। अखिल भारतीय मेवाड़ी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप चाैहान और क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर मुनेंद्र परमार ने कहा कि सांसद सुमन ने बेबुनियादी बयान बंद नहीं किए तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

प्रेसवार्ता में जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार, भाजपा पार्षद शरद चाैहान, पूर्व जिलाध्यक्ष क्षत्रिय सभा आरपी सिंह जादाैन, धनवीर सिंह तोमर, शाखाध्यक्ष विनोद परमार, गाैरव परमार, राज परमार, वरुण चाैहान आदि माैजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com