परिवहन विभाग का एक्शन मोड: अभियान के पहले दिन ही 900 + ई-रिक्शा जब्त

उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ बीते मंगलवार से शुरू किए गए अभियान के पहले दिन राज्य में 915 ई-रिक्शा जब्त किए गए और 3035 चालान काटे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार से प्रदेश में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया, जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

अभियान के पहले दिन 915+ ई-रिक्शा जब्त, 3035 काटे चालान
मिली जानकारी के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस अभियान की सफलता के लिए परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने समस्त पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान मंगलवार से शुरू हुआ और पहले दिन 915 ई-रिक्शा जब्त किए गए और 3035 चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यालय से इसकी निगरानी की गई।

30 अप्रैल तक जारी इस अभियान की नियमित होती रहेगी निगरानी
अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल तक जारी इस अभियान की नियमित निगरानी होती रहेगी। अभियान के नोडल अधिकारी (अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक गाजियाबाद संभाग में 381, आगरा संभाग में 363, लखनऊ में 200, झांसी में 199, सहारनपुर में 171, मिर्जापुर में 165, वाराणसी में 164 व प्रयागराज में 136 ई-रिक्शा पर कार्रवाई हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com