एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेता दीपक तिजोरी पर लगाया उनकी पत्नी नें आरोप जिसके चलते उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। आपको बता दें की इस बीच दीपक तिजोरी की पत्नी शिवानी नें अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आरोप लगाया की दीपक अपनी मर्यादा की सारी सीमा लांघ चुके है।जाटों ने ठप किया भतरपुर-आगरा रेलवे ट्रैक, कई ट्रेंने प्रभावित
शिवानी का कहना है, ‘दीपक बीते 22 साल से मेरे पति हैं।उनकी 22 साल की एक जवान लड़की भी हैं। इसके बावजूद भी दीपक को कोई फर्क नहीं पड़ता। वे सारी सीमाएं लांघ गए हैं। संवेदना, नैतिकता, अनुशासन जैसी हर बात को दीपक ने दरकिनार कर दिया है।
‘बता दें, दीपक की पत्नी का दीपक पर आरोप है कि उनका उनकी योगा टीचर के साथ अफेयर चल रहा है, जो दीपक से उम्र में काफी छोटी हैं। शिवानी ने कहा है कि मामला कोर्ट के पास है इसलिए मुझे डरने की कोई जरूरत नहीं है। अब कोर्ट ही तय करेगा कि क्या सही है और क्या गलत मुझे बस कोर्ट के फैसले का इंतज़ार है।