राजद विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक फरार…

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कई कार्यकर्ताओं ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपी के खिलाफ नाराजगी जताई और उसे कड़ी सजा देने की मांग की।

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा से राजद विधायक प्रेम शंकर यादव को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में युवक ने विधायक के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

आरोपी युवक की पहचान बखरी गांव, प्यारेपुर पंचायत निवासी विकास सिंह के रूप में हुई है। उसने वीडियो में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर विधायक द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की। विधायक ने कहा था कि बाबा उन्माद फैलाने के लिए बिहार आ रहे हैं, जिसके बाद विकास सिंह ने यह वीडियो जारी किया।

इस घटना को लेकर विधायक प्रेम शंकर यादव ने एसपी अवधेश दीक्षित से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी। पुलिस ने विकास सिंह के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला।

इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कई कार्यकर्ताओं ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपी के खिलाफ नाराजगी जताई और उसे कड़ी सजा देने की मांग की। विधायक प्रेम शंकर यादव इस समय बजट सत्र में भाग लेने के लिए पटना रवाना हो चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com