मेघालय के पूर्व राज्यपाल वीवी षण्मुगनाथन पर लगा महिला के यौन शोषण का आरोप, खुद की ही पार्टी के 100 नेताओं ने पीएम मोदी से की शिकायत मेघालय के पूर्व राज्यपाल वीवी षण्मुगनाथन पर इस कदर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैl मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक षण्मुगनाथन पर एक महिला ने छेड़छाड़ करने और जबरन गले लगाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया हैl इस मामले के बाद उन्होंने अपने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दियाl अभी-अभी: पाकिस्तान से हार के बाद सदमे में आकर इस मशहूर क्रिकेटर ने लगाई फांसी, क्रिकेट जगत संग पुरे देश में शौक की लहर..
अभी-अभी: पाकिस्तान से हार के बाद सदमे में आकर इस मशहूर क्रिकेटर ने लगाई फांसी, क्रिकेट जगत संग पुरे देश में शौक की लहर..
आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब षण्मुगनाथन पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे होl इससे पहले भी उनपर उनकी ही पार्टी के लगभग 100 नेताओं ने ऐसे-ऐसे गंभीर आरोप लगाए थे जिसे सुनकर ही आपकी आँखे शर्म से झुक जाएँगीlजब षण्मुगनाथन की खुद की पार्टी के नेता उनके द्वारा की जा रही अश्लील हरकत से परेशान हो गये तो उन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख डालाl इस पत्र ने राज्यपाल वीवी षण्मुगनाथन के खिलाफ कई आपत्तियां दर्ज कराई गईं थी जिसे पढ़ने के बाद पीएम मोदी ने किया कुछ ऐसा जिससे पूरी पार्टी में हडकंप मच गयाl
इंटरव्यू के लिए आई महिला के साथ राज्यपाल ने की थी अश्लील हरकत जिसके बाद देना पड़ा इस्तीफा
ये खबर मीडिया में थी इस मांमले ने इतना जोर पकड़ लिया था कि वहा के बहुत से समाजसेवी संगठनों ने षण्मुगनाथन के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया थाl बताया जा रहा है कि इसी डर से षण्मुगनाथन ने अपने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दियाl
67 साल के पूर्व राज्यपाल षण्मुगनाथन की पोल उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हुई जब एक महिला ने वाट्स एप के जरिए उनका पूरा काला चिटठा दुनिया के सामने खोल डालाl महिला ने बताया कि जब वो नियुक्ति पद के लिए राजभवन पहूंची तो राज्यपाल वीवी षण्मुगनाथन ने उसके साथ छेड़छाड़ और गले लगा के किस करने की कोशिश कीl महिला ने कहा कि वो राज्यभवन में इंटरव्यू देने राज्यपाल के पास गई थी लेकिन वह पर पूर्व राज्यपाल की बदसलूकी झेलनी पड़ीl
पीड़ित महिला ने अपने साथ जो हुआ उसकी आपबीती बताई कि राज्यपाल ने साक्षात्कार देने के बहाने से महिला को बुलाया और फिर जबरन छेड़छाड़ और उसके साथ अश्लील हरकत करने लग गएl राज्यपाल ने महिला से जो सवाल किये वो भी बताया राज्यपाल ने महिला से पूछा कि वो सिंगल है या नहीं और इंटरव्यू में राज्यपाल ने उसके बॉय फ्रेंड के बारे में पूछाl षण्मुगनाथन ने महिला से कहा कि तुम्हारे पास दो विकल्प है एक हाफ और एक फुल टाइमl महिला ने कहा साक्षात्कार के लिए जाना उसकी सबसे बड़ी भूलl
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
