मुंबई के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मुंबई से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। गोरेगांव ईस्ट के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में आग लग गई। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 टैंकर पहंच चुक हैं।अभी तक फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

महाराष्ट्र के मुंबई से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। गोरेगांव ईस्ट के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में आग लग गई। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है ये आग, रहेजा बिल्डिंग के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में लगी, इसकी सूचना सुबह 11:19 बजे मिली।

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग सुबह 11:24 बजे लेवल II तक बढ़ गई और 11:48 बजे लेवल III तक पहुंच गई। अभी तक फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है

कहां कहां फैली आग?
आग बाजार के भूतल पर लकड़ी के फर्नीचर, प्लास्टिक सामग्री, स्क्रैप, थर्मोकोल और प्लाईवुड वाले 5-6 गैला तक सीमित है, जो लगभग 2000 x 2000 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करता है।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए व्यापक संसाधन तैनात किए हैं, जिनमें 12 फायर इंजन, 11 जंबो वॉटर टैंकर, एक रोबोटिक फायर वाहन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन, एक श्वास उपकरण वैन और एक नियंत्रण पोस्ट शामिल हैं। आग की लपटों को बुझाने के लिए चार उच्च दबाव वाली लाइनों और पांच बड़ी नली लाइनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

तेज थी आग की लपटें
अधिकारियों के अनुसार, आग को शुरू में सुबह 11:18 बजे लेवल- I की घटना घोषित किया गया था, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण इसे 11:24 बजे लेवल- II और बाद में 11:48 बजे लेवल- III में अपग्रेड कर दिया गया।
दोपहर 12:23 बजे तक घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। अधिक जानकारी का इंतजार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com