– योगेश्वरी कलर्स टीवी पर आने वाले शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट(IGT)’ की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।
– उनके योग, जिम्नास्ट और एरियल एक्ट के मिश्रण वाले एक्ट को इंडियाज गॉट टैलेंट(IGT)में हमेशा स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
– वह पेरिस में आयोजित विश्व योग चैंपियनशिप 2013, मलेशिया में आयोजित एशियाई योग चैंपियनशिप 2013 की विजेता भी हैं।
– योगा और डांस के साथ योगेश्वरी ने जिम्नास्टिक की भी प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है। फिलहाल वह मुंबई के वडाला में रहकर डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं।
योग एक ऐसा सूत्र माध्यम है जो पूरी दुनिया को एक साथ बांध सकता हैः शिवराज
– योगेश्वरी तीन साल की उम्र से योग सीख रही हैं और 5 साल की उम्र से लोगों को योग की ट्रेनिंग दे रही हैं।
– योगेश्वरी के पिता साहबराव पाटिल नासिक पुलिस में कार्यरत हैं। उनकी छोटी सी तनख्वाह बेटी के टैलेंट को आगे बढ़ाने में कई बार रुकावट बनी। लेकिन योगेश्वरी ने हार नहीं मानी और योग को डांस में मिक्स कर एक नया प्रयोग किया और अपनी एक नई पहचान बनाई।
– योगेश्वरी का एक बड़ा भाई भी हैं। जो अपने माता-पिता के साथ धुलिया में रहता है और पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है।
– योगेश्वरी को यहां तक लाने में माता पिता का पूरा सहयोग है, घर का एक कमरा तो बस योगेश्वरी के नाम ही है।
– धूलिया के कमलाबाई कमला स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई करने वाली योगेश्वरी ने डांस और योग के लिए स्कूल छोड़ दिया था।
– इंडियाज गॉट टैलेंट(IGT)से पहले भी योगेश्वरी ने योग में कई मेडल्स और कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।