नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने आज कहा कि पिछले तीन साल में प्रति यूजर मोबाइल डेटा यूज में 142 प्रतिशत की वृद्धि आई है. कांत ने एक ट्वीट में कहा, डिजिटल एक्सेस के मामले में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. साल 2014 से 2017 के दौरान प्रति यूजर मोबाइल डेटा यूज में सालाना 142 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इस अवधि में देश में ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन में 17 गुना वृद्धि हुई है साथ ही डिजिटल वॉलेट ट्रांजैक्शन में 200 गुना वृद्धि हुई है.

इसके अलावा भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में चौका 444 प्लान लॉन्च किया है. इसकी वैलिडिटी 90- दिनों की है. खास बात यह है कि बीएसएनल का यह प्लान जियो से इसलिए बेहतर है, क्योंकि इसमें डेली लिमिट सबसे ज्यादा है. शायद यह देश के किसी भी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स द्वारा दिए जाने वाले डेली डेटा लिमिट से ज्यादा है.
इस प्रमोशनल ऑफर के तहत कस्टमर्स को 1 रुपये से भी कम में 1GB डेटा मिल रहा है. इस प्लान को अलग अलग करें तो इस प्लान में कस्टमर्स को 444 रुपये में 360GB डेटा मिल रहा है.
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. हालांकि हर दिन वो 4GB डेटा यूज कर पाएंगे. इसे पुराने प्लान के एक्स्टेंशन के तौर पर भी देखा जा सकता है. क्योंकि इससे पहले 333 रुपये में हर दिन 3GB डेटा दिया जाता था. कंपनी के मुताबिक 333 रुपये वाले प्लान का रेस्पॉन्स बेहतर रहा है इसलिए चौका-444 प्लान लॉन्च किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal