अगर आप 10 हजार रुपये से कम में नया एयर प्यूरीफायर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां अच्छे ऑप्शन की लिस्ट बताने जा रहे हैं। यहां आपको लिस्ट में कई बेहतरीन ब्रांड्स के ऑप्शन मिलेंगे। यहां हमने Eureka Forbes और Kent जैसे पॉपुलर ब्रांड्स को रखा है। इनकी शुरुआती कीमत भी 4199 रुपये से है।
दिवाली के बाद वायु प्रदूषण की समस्या खासतौर पर काफी बढ़ जाती है. ये समस्या खासतौर पर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ज्यादातर देखने को मिलती है। ऐसे में साफ हवा में सांस लेने के लिए एयर प्यूरीफायर की मदद ली जा सकती है। अच्छी बात ये है कि आजकल एयर प्यूरीफायर ऑनलाइन साइट्स पर कम कीमतों में ही मिल जाते हैं। अगर आप भी एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां कम दाम वाले 5 एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं।
10 हजार रुपये से कम बजट वाले एयर प्यूरीफायर
KENT Aura Portable Room Air Purifier
Kent के इस एयर प्यूरीफायर को फ्लिपकार्ट से 6,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये एयर प्यूरीफायर 270 sq ft के कमरे के लिए सूटेबल है। ये हेपा फिल्टर के साथ आता है। साथ ही इसमें चाइल्ड लॉक प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Eureka Forbes Air Purifier 150
अमेजन से इस एयर प्यूरीफायर को अभी 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये प्यूरीफायर 99.97 प्रतिशत डस्ट और पार्टिकुलेट मैटर रिमूव करने का दावा करता है। ये 200 Sq. Ft तक साइज वाले कमरे के लिए पर्याप्त है।
BePURE B1 4 Stage HEPA Filtration
इस एयर प्यूरीफायर को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 4,199 रुपये में खरीद सकते हैं। ये लिस्ट का सबसे सस्ता मॉडल है। ये मॉडल रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. ये 500 sq.ft तक साइज वाले कमरे के लिए पर्याप्त है। इस पर HDFC बैंक कार्ड्स पर ऑफर भी दिया जा रहा है।
Qubo Smart Air Purifier for Home Q500
अमेजन से Qubo के इस स्मार्ट एयर प्यूरीफायर को ग्राहक 9,880 रुपये में खरीद सकते हैं। ये 500 Sq ft तक साइज वाले कमरे के लिए पर्याप्त है। ये ट्रू Hepa H13 फिल्टर के साथ आता है।
Coway Airmega Aim Professional Air Purifier
अमेजन से ग्राहक इस मॉडल को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये 99.99 प्रतिशत वायरस और Pm 0.1 पार्टिकल्स को ट्रैप करता है। यहां डिजिटल डिस्प्ले भी ग्राहकों को मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 7 साल की वारंटी भी मिलेगी।
एयर प्यूरीफायर खरीदने के दौरान किन बातों का रखें ध्यान
एयर प्यूरीफायर खरीदते समय साइज का ध्यान जरूरी रखें। अपने कमरे की साइज के मुताबिक ही एयर प्यूरीफायर का चुनाव करें।
मार्केट में अलग-अलग टेक्नोलॉजी और फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं। नया प्यूरीफायर खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमे ज्यादा से ज्यादा फिल्टर लेयर वाला ही खरीदें।