OnePlus 13R स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी

OnePlus 13 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने के बाद कंपनी OnePlus 13R को लाने की तैयारी में है। यह कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टोन डाउन वेरिएंट है। यह फोन सबसे पहले चीन में दिसंबर महीने में OnePlus Ace 5 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 13R स्मार्टफोन अफोर्डेबल प्राइस में दमदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है।

OnePlus 13 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। अब कंपनी OnePlus 13R को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। OnePlus 13R का यह स्मार्टफोन OnePlus 13 का टोन डाउन वेरिएंट होगा, जो कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। वनप्लस को लेकर खबर है कि कंपनी इसे होम मार्केट चीन में दिसंबर महीने में OnePlus Ace 5 नाम से लिस्ट कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी भारत में OnePlus 13 को जनवरी 2025 में लॉन्च करने की प्लानिंग में है। पिछले साल भी कंपनी ने OnePlus 12 और 12R दोनों स्मार्टफोन को एक ही महीने में लॉन्च किया था।

OnePlus 13R को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन में OnePlus 13 के मुकाबले बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही फोन को अफोर्डेबल कीमत में रिलीज किया जाएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन हाल में Global Certification Forum (GCF) सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन 5G कैपेबिलिटी के साथ रिलीज किया जाएगा।

OnePlus 13R की संभावित खूबियां
OnePlus 13R को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.78-इंच का BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। OnePlus 13 स्मार्टफोन की बात करें तो यह फ्लगैशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है।

कैमरा सेटअप को लेकर कहा जा रहा है कि यह अफोर्डेबल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस के इस फोन में 6300mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही फोन में अलर्ट स्लाइडर का भी सपोर्ट दिया जाएगा।

OnePlus 13 भारत में जनवरी 2025 में होगा लॉन्च
OnePlus 13 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। पिछले जेनरेशन OnePlus 12 स्मार्टफोन के मुकाबले इसे कई सारे अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP+50MP+50MP) दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com