भारत-कनाडा संबंधों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का बयान, बातचीत से हल निकालें

भारत और कनाडा के बीच हालिया तनाव पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य राम सिंह ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे दोनों देशों के लिए एक गंभीर और चिंताजनक मामला बताया है, जो दोनों के ऐतिहासिक संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। राम सिंह ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं, यही वजह है कि पंजाब के बहुत से लोगों ने कनाडा को अपना घर बनाया है। इनमें से कई नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं और वहां अपने जीवन को संवार रहे हैं।

राम सिंह ने कहा कि बिगड़ते द्विपक्षीय संबंधों ने कनाडा में बसे भारतीयों, विशेषकर पंजाबी समुदाय में तनाव बढ़ा दिया है। कनाडा को अक्सर ‘मिनी पंजाब’ कहा जाता है, और दोनों देशों के बीच ऐसा टकराव वहां बसे भारतीयों के लिए चिंता का कारण बन गया है।

एसजीपीसी के सदस्य राम सिंह ने भारत और कनाडा के प्रधानमंत्रियों से आग्रह किया कि वे आपसी बातचीत के माध्यम से इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान निकालें। मैं दोनों देशों के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले पर एक सार्थक संवाद करें, ताकि यहां और वहां दोनों जगह बसे लोगों की शांति बनी रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com