Google Pixel 9A स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

गूगल ने अगस्त 2024 में Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके लॉन्च के बाद से यूजर्स पिक्सल 9 सीरीज के अफोर्डेबल स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी जल्द ही Pixel 9A स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। गूगल के अपकमिंग Pixel 9a स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स भी सामने आए हैं। इन रिपोर्ट्स से गूगल के अपकमिंग फोन की खूबियों की झलक देखने को मिलती है। यहां हम आपको Pixel 9a लॉन्च से पहले इनकी खूबियों के बारे में आपको बता रहे हैं।

Google Pixel 9a की संभावित खूबियां

Android Headline की रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 9a स्मार्टफोन में 6.3-इंच की Actua डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में अडेप्टिव रिफ्रेश रेट (60Hz से 120Hz) सपोर्ट मिलेगा। गूगल का ये स्मार्टफोन Tensor G4 चिपसेट के साथ 8GB RAM के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन -128GB और 256GB के साथ पेश किया जाएगा। Pixel 9a स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके कैमरा मॉड्यूल को रिडिजाइन किया गया है।

डिस्प्ले – अडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाला 6.3 इंच का डिस्प्ले

प्रोसेसर – Google Tensor G4 चिपसेट

रैम और स्टोरेज – 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज

कैमरा – 48 MP + 13 MP

सेल्फी कैमरा – 13 MP

बैटरी और चार्जिंग – 5000 mAh (18 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट)

गूगल के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसेक साथ ही Pixel 9a स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 18 W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

इस रिपोर्ट में गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ संभावित कीमत को लेकर भी जिक्र किया गया है। संभव है कि कंपनी इस साल Pixel 9a स्मार्टफोन की कीमत कुछ बढ़ा सकती है। इससे पहले कंपनी ने Pixel 8a को भारत में 52,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

कब लॉन्च होगा Pixel 9a?

Google Pixel 9a स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा कि ये मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है। अगले साल होने वाले Google I/O इवेंट में अपकमिंग स्मार्टफोन के हार्डवेयर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com