बिहार: मधेपुरा में सड़क हादसे में महिला की मौत, कार और बाइक में हुई टक्कर

घटना से आक्रोशित लोगों ने कमारगामा में वीरपुर-उदाकिशुनगंज एनएच-106 को जाम कर दिया। सिंहेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मधेपुरा में कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि डेढ़ साल की मासूम बच्ची समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कमरगामा चेकपोस्ट के पास NH-106 पर रात करीब 10 बजे हुई।

घटना के बाद फरार हो गया कार सवार
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार तरैया वार्ड छह निवासी दिलीप शर्मा अपनी पत्नी अनिता देवी और डेढ़ साल की बच्ची को सिरसिया से मेला दिखाकर अपने गांव तरैया लौट रहे थे। इसी दौरान कमरगामा चेकपोस्ट के पास श्यामनगर तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में महिला अनिता देवी (25) की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि पति दिलीप शर्मा, उनकी बेटी प्रिया कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद कार सवार लोग मौके से भाग निकले।

विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित लोगों ने कमारगामा में वीरपुर-उदाकिशुनगंज एनएच-106 को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया। सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हुई है। जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। कार और बाइक को जप्त कर लिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com