जालंधर में सोमवार को ईडी की टीम ने दबिश दी। दबिश महादेव ऐप मामले में दी गई है। इस मोबाइल एप में करीब 15,000 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है। अभी तक इस मामले में दिल्ली, मुंबई, झारखंड और बिहार के लोगों के नाम ही सामने आ आए थे, लेकिन अब इस मामले में पंजाब और खासकर जालंधर का नाम आया है।
इस संबंध में दर्ज की गई एफआईआर में जालंधर के एक बड़े बिल्डर का भी नाम दर्ज किया गया था। ईडी की तरफ से महादेव एप के जरिए की गई काली कमाई की जांच की जा रही है और जालंधर में नामी कारोबारी के यहां छापेमारी चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ चुनावों के दौरान कहा था कि महादेव को भी नहीं छोड़ा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।