एसएससी की ओर से सीएचएसएल टियर II एग्जाम डेट की घोषण कर दी गई है। डेट की जानकरी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गई है। अधिसूचना में दी गई डिटेल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर 2024 को किया जाएगा। क्वालिफाइड अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा टियर II एग्जाम की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से SSC CHSL tier 2 Exam Date नोटिफिकेशन जारी कर घोषित कर दी गई है। नोटिफिकेशन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की गई है।
अधिसूचना के मुताबिक एसएससी सीएचएसल दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18 नवंबर 2024 को करवाया जाएगा। इसके साथ ही अधिसूचना में आगे की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड
जो अभ्यर्थी टियर-1 एग्जाम में सफल रहे हैं उनके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक या अन्य माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
कुल 3712 पदों के लिए हो रही है भर्ती
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के माध्यम से कुल 3712 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। यह भर्तियां लोवर डिवीजन क्लर्क- LDC /जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट-JSA, पोस्टल असिस्टेंट- PA/ शॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEOs) के पदों पर की जाएंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से 7 मई 2024 तक पूर्ण की गई थी। टियर 1 एग्जाम का आयोजन 1 से 11 जुलाई तक किया गया था वहीं पहले चरण का रिजल्ट 6 सितंबर 2024 को जारी किया गया था।