चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली और ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव के साथ कुछ ऐसा कर दिया जो उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुलदीप को इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है जबकि पंत और कोहली पहली पारी में बल्ले से बुरी तरह से फेल रहे।
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। दूसरे दिन टीम की पहली पारी खत्म हुई। दूसरे दिन से पहले टीम के अभ्यास का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव हैं।
कुलदीप यादव को इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। इसे लेकर टीम मैनेजमेंट का काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि, कुलदीप बेंच पर बैठकर भी अपना योगदान दे रहे हैं।
पंत-कोहली ने क्या किया
दिन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान कुलदीप एक्सरसाइज करने वाली इलास्टिक जैसी चीज को अपनी कमर में लपेटे हुए बैठे थे। इतने में उनके पीछे विराट कोहली वो बैंड पकड़कर कुलदीप को घसीटने लगे। कुलदीप के पास में ही खड़े पंत ने तुरंत कोहली का साथ दिया। पंत ने कुलदीप के पैर पकड़ लिए और हवा में उठाने की कोशिश करने लगे। कुछ देर बाद दोनों ने कुलदीप को छोड़ दिया। हालांकि ये सब मजाक-मस्ती में हो रहा था लेकिन इसमें कुलदीप को गंभीर चोट लग सकती थी।
पंत-कोहली फेल
जहां तक मैच की बात है तो पहली पारी में न कोहली का बल्ला चला और न ही पंत का। कोहली पहले ही दिन छह रन बनाकर आउट हो गए थे। पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। पंत अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने एक लूज शॉट खेला जिसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा।