दिल्ली: शूटर का इंतजाम करने वाली गैंगस्टर कल्लू की प्रेमिका काजल खत्री गिरफ्तार

काजल की गिरफ्तारी से नोएडा पुलिस की आयुक्त लक्ष्मी सिंह बहुत खुश हैं। नोएडा पुलिस की एक टीम रोहिणी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय पहुंची और दिल्ली पुलिस का बहुत शुक्रिया अदा किया।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नोएडा में जनवरी महीने में गैंगवार में हुई बहुचर्चित हत्या के मामले में गैंगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू की प्रेमिका काजल खत्री को गिरफ्तार किया है। नोएडा, यूपी पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। कपिल के कहने पर काजल ने एक शूटर का इंतजाम किया था। दो शूटरों का इंतजाम कपिल ने खुद किया था। इन तीन शूटरों ने मकोका मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर परवेश मान के भाई सूरज मान की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। आरोपी महिला कपिल से मोबाइल से बात कर सिग्नल व व्हाट्सएप के जरिए बात करती थी और मैसेज उसके गुर्गों को इंस्टाग्राम के जरिए देती थी।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार ने बताया कि नोएडा में रहने वाला सूरजमान 19 जनवरी, 24 को अपने घर से जिम जा रहा था। तभी बाइक पर तीन लोग आए। इन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सूरज को मौत के घाट उतार दिया। मृतक सूरजमान परवेश मान का भाई था, जो मकोका मामले में जेल में बंद है और नीरज बवानिया गैंग का प्रमुख सदस्य है। पता लगा कि परवेश मान और लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गैंग के सदस्य कपिल मान उर्फ कल्लू निवासी खेड़ाकलां के बीच गैंगवार चल रही है। ये रंजिश जुलाई, 2018 में उस समय शुरू हुई थी जब परवेश मान ने कल्लू के चाचा और बाद में 2022 में उसके पिता की हत्या कर दी थी। इसके बाद कल्लू ने 2019 में परवेश के चचेरे भाई और अब उसके भाई की हत्या कर दी।

प्रेमिका का नाम ऐसे सामने आया
दिल्ली पुलिस ने 22 जनवरी को दो शूटर व 29 जनवरी को तीसरे शूटर नवीन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। नवीन ने बताया कि उसे काजल ने सूरज की हत्या करने के लिए कहा था। वह कल्लू का दोस्त रहा है। लेकिन काफी समय से वह उसके संपर्क में नहीं है।

सोनीपत के होटल से किया गिरफ्तार
इस बहुचर्चित हत्याकांड में फरार कल्लू की प्रेमिका काजल को पकडऩे के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर संदीप तुषीर को जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने एक महीने से अधिक फील्ड वर्क कर आरोपियों की जानकारी जुटाई। सोनीपत में एक होटल से टीडीआई सिटी, कुंडली, सोनीपत, हरियाणा निवासी काजल को गिरफ्तार कर लिया।

गैंगस्टर कल्लू से ऐसे हुई दोस्ती
पैतृक गांव-कुंडली, सोनीपत, हरियाणा में पैदा हुई आरोपी काजल खत्री अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में शिफ्ट हो गई। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए कर रही थी, लेकिन अंतिम वर्ष की परीक्षा में फेल हो गई। जब वर्ष 2016 में वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी उसी समय कपिल मान उर्फ कल्लू के संपर्क में आई। वह रोहिणी के सेक्टर 11 में एक जिम में आता था।

कल्लू अपराध की दुनिया में उतरा
वर्ष 2019 में कपिल मान उर्फ कल्लू ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। जल्द ही वह गोगी गिरोह का शार्प शूटर बन गया। वह एक हत्या के मामले में फरार था। वर्ष 2019 में काजल और कपिल मान ने हरियाणा के एक मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद, सितंबर 2019 में कपिल मान उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया। वह तभी से दिल्ली की मंडोली जेल की जेल नंबर 15 में बंद है।

दिल्ली छोडऩा पड़ा
कपिल मान उर्फ कल्लू के पिता की हत्या के बाद वह अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ रोहिणी से टीडीआई सिटी, कुंडली, सोनीपत, हरियाणा में शिफ्ट हो गई। वह जेल में कपिल मान उर्फ कल्लू से लगातार मिलती रही। वह विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स और इंटरनेट कॉलिंग ऐप के जरिए कपिल मान और अन्य सहयोगियों के संपर्क में भी थी। आरोपी कपिल ने जेल रिकॉर्ड में उसका नाम पत्नी के रूप में भी दर्ज कराया है। कल्लू के खिलाफ 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मंडोली जेल की सुरक्षा पर सवाल
काजल ने खुलासा किया है कि वह मंडोली जेल में बंद कथित पति कपिल से फोन पर लगातार बात करती रहती थी। उसकी अंतिम बार कल्लू से अगस्त महीने में बात हुई थी। ऐसे में मंडोली जेल की सुरक्षा व प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं।

गिरफ्तारी से नोएडा सीपी खुश
काजल की गिरफ्तारी से नोएडा पुलिस की आयुक्त लक्ष्मी सिंह बहुत खुश हैं। नोएडा पुलिस की एक टीम रोहिणी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय पहुंची और दिल्ली पुलिस का बहुत शुक्रिया अदा किया। बताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को काजल को पकडऩे के सख्त आदेश दे दिए थे।

गांव मेें एक ही बदमाश रहेगा
कपिल मान व परवेश मान एक ही गांव के रहने वाले हैं। इनके बीच गांव में दबदबे को लेकर गैंगवार शुरू हुई थी। इस गैंगवार मेें दोनों बदमाशों के परिवार के कई सदस्यों की हत्या हो चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com