जल्द दो करोड़ घरों के आवंटन का शुभारंभ करेंगे पीएम, इन राज्यों में लाभार्थियों को सौंपेंगे स्वीकृति पत्र

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत झारखंड के लगभग 20 हजार लाभार्थियों को जमशेदपुर से स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 सितंबर के मध्य दो करोड़ नए घरों के आवंटन का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए वह 15 सितंबर को झारखंड 16 को गुजरात और 17 सितंबर को भुवनेश्वर में योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे और खातों में राशि हस्तांतरित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत झारखंड के लगभग 20 हजार लाभार्थियों को जमशेदपुर से स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे झारखंड में 1 लाख 13 हजार से ज्यादा मकान बनने थे, लेकिन अभी तक वहां की सरकार इतनी ही औपचारिकता पूरी कर सकी। राज्य ने बेहद धीमी गति से काम किया है। इसके लिए 187 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि झारखंड को जारी की जा चुकी है।

16 सितंबर, को प्रधानमंत्री गुजरात जाएंगे। गुजरात में इस वित्तीय वर्ष में 54 हजार 135 आवास का लक्ष्य दिया गया और 99 करोड़ 1 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। 35 हजार पूरे हो चुके मकानों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी होगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ओडिशा के भुवनेश्वर में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में आचार संहिता वाले राज्यों को छोड़कर देशभर के 10 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com