वनप्लस Pad में बैटरी को लेकर नहीं आएगी अब परेशानी

वनप्लस ने OnePlus Pad Go टैबलेट के लिए अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट को टैबलेट में आ रही बैटरी की दिक्कत को दूर करने के लिए पेश किया गया है। कंपनी ने OnePlus Community post के जरिए अपडेट को लेकर जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि शुरुआती चरण में OxygenOS 14.0.0.806 अपडेट कुछ ही यूजर्स के लिए लाया गया है।

वनप्लस ने अपने Pad Go ग्राहकों के लिए OxygenOS 14.0.0.806 अपडेट रिलीज कर दिया है। इस अपडेट को टैबलेट में आ रही बैटरी की दिक्कत को दूर करने के लिए पेश किया गया है। कंपनी ने OnePlus Community post के जरिए अपडेट को लेकर जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि शुरुआती चरण में OxygenOS 14.0.0.806 अपडेट कुछ ही यूजर्स के लिए लाया गया है। थोड़े समय के बाद यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। यह अपडेट सिस्टम अपडेट के साथ आता है। अपडेट के साथ टैबलेट की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

किन सुधारों के साथ रिलीज हुआ है अपडेट
लेटेस्ट अपडेट के साथ टैबलेट में ऑटो ब्राइटनेस इशू को भी फिक्स किया गया है। इसके अलावा, कैमरा इंटरफेस के लिए 3-फिंगर स्क्रीनशॉट की परेशानी भी दूर की गई है।

पावर कंजम्पशन को ऑप्टिमाइज कर बैटरी लाइफ को बढ़ाया गया है।
स्क्रीन लेने के लिए स्वाइपिंग डाउन एक्सपीरियंस में सुधार किया गया है।
सिस्टम सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए August 2024 Android security patch इंटीग्रेट किया गया है।
ऑटो ब्राइटनेस अब ऑटो टर्न ऑन नहीं होगी।
कैमरा इंटरफेस को लेकर अब 3 फिंगर स्क्रीनशॉट लेने में परेशानी नहीं आएगी।

OnePlus Pad को कैसे करें अपडेट
सबसे पहले OnePlus Pad Go टैबलेट की सेटिंग्स पर आना होगा।
अब About device ऑप्शन पर टैप करना होगा।
अब Version ऑप्शन पर टैप करना होगा।
अपडेट उपलब्ध होगा जो आपको यहीं नजर आ जाएगा।
जिसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

OnePlus Pad Go के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: OnePlus Pad Go में 2.4K पिक्सल रेजोल्यूशन, टीयूवी रीनलैंड ब्लू-लाइट फिल्टर के साथ 11.35 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

प्रोसेसर: टैबलेट माली-जी57 एमपी2 जीपीयू के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है।

मेमोरी: वनप्लस पैड 8GB LPDDR4X रैम और Up to 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी: टैबलेट 8,000mAh की बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा: रियर कैमरा 13MP सेंसर है जिसमें 4K 30 FPS तक वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता है। फ्रंट कैमरा 8MP का है जिसमें 1080p 30fps वीडियो शूटिंग कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर: Android 13-आधारित OxygenOS 13.1.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com