दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आज अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की।
मनीष सिसौदिया ने कहा कि वह पंजाब सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जेल से प्रार्थना की थी कि जब वह जेल से रिहा होंगे तो श्री दरबार साहिब के दर्शन करेंगे। अब यह इच्छा पूरी हो गई है तो वे माथा टेकने आए हैं।
इस बीच मीडिया से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले शिक्षा मंत्री और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को अब झूठे मामले में जमानत मिल गई है। उन्हें माननीय न्यायालय व वाहेगुरु पर पूरा भरोसा था कि वह जल्द ही न्याय देंगे। आज वे सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आए हैं और इस दौरान श्री दरबार साहिब में अरदास भी की गई है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द जेल से बाहर आएं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
