टॉप 5 Skin Care Brands जो त्वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाएंगे

लेख में हम आपकी SkinCare रुटीन के लिए कुछ टॉप 5 Brands के ऑप्शन लेकर आए है, जिसे आप डेली इस्तेमाल कर सकती है और आने वाले मौसम के लिए पहले ही तैयार हो सकती है। यहां स्टेप 1 से लेकर लास्ट स्टेप तक के स्किन केयर प्रोडक्ट की जानकारी दी गई है। इन्हें आप ऑनलाइन सस्ती कीमतों पर खरीद सकते हैं और एक सेट के तौर पर भी ले सकते हैं।

महिलाएं नहीं, आजकल तो पुरुष भी स्किनकेयर के लिए काफी एक्टिव नजर आ रहे है। इनमें फेसवॉश, टोनर, मास्क, स्कर्ब, क्रीम आदि के टॉप ब्रांडेड प्रोडक्ट मिल रहे है। इसके अलावा यहां सर्वश्रेष्ठ ब्रांड में Biotique, Aroma Magic, Kumkumadi, Simple, Khadi, के ब्रांड्स मिल रहे है। सभी स्किन टाइप के लिए इन्हें चुना जाता है। इसके अलावा सभी सीजन के अनुसार भी इन्हें आप चुन सकते हैं। गर्मी हो या सर्दी आपकी स्किन रहेगी चमकदार।

टॉप 5 स्किन केयर ब्रांड्स इन इंडिया (Top 5 Skin Care Brands in India) के ऑप्शन देखें

महिलाएं और पुरुष दोनों ही इन Face Wash, Sunscreen, Face Cream, Scrub, Skin Toner, को कम कीमतों पर ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं। इन्हें आप दिन में 3 बार, नहीं तो कम से कम 2 बार जरुर इस्तेमाल करें।

1. Food Palace Supermarket Biotique Aloe Vera Sunscreen

धूप से बचने के लिए और बाहर की यूवी रेज से सुरक्षित रहने के लिए सनस्क्रीन एक जरुरी प्रोडक्ट माना जाता है। यह चेहरे पर सबसे लास्ट में अप्लाए किया जाता है, जो स्किन की रक्षा करता है। इसको लगाने से हमारे चेहरे पर ब्लैक हैड, सनबर्न नहीं होता है।

बात करें बायोटिक ब्रांड की तो, इसके लगभग सभी प्रोडक्ट लाजवाब है, जो ना केवल महिलाओं की पसंद बने है, बल्कि पुरुष भी इन्हें इस्तेमाल करते है। बायोटिक का यह सनस्क्रीन आप कम कीमतों पर ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं। Biotique Sunscreen Price: Rs 200.

2. Aroma Magic Lavender Face Wash-100 Ml

अरोमा मैजिक भी एक सर्वश्रेष्ठ ब्रांड, भारत में बन रहा है। इसके प्रोडक्ट की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दुकानों के अलावा इन्हें ऑनलाइन खूब खरीदा जाता है। अरोमा मैजिक का फेसवॉस आपकी स्किन के लिए लाजवाब साबित हो सकता है। इसका 100 एमएल का वेट महीनाभर चल सकता है।

लैवेंडर की खूशबू के साथ यह आपके फेस की डीप क्लीनिंग करेगा। इसके अलावा पूरे दिन का जमा डर्ट, ऑयर, ब्लैक हैड आदि को साफ करेगा और चमकदार निखरी त्वचा देगा। रात को सोने से पहले भी आप फेसवॉस जरुर करके सोएं। Aroma Magic Face Wash Price: Rs 200.

3. Vividisha Indigenous Private Limited Kumkumadi Face Cream

हमारी स्किन काफी कोमल होती है, जिसके लिए सॉफ्ट और सेनसिटिव क्रीम की आवश्यकता होती है, जो हार्ड स्किन को सॉफ्ट बनाती है। Skin Care के लिए आपको कुमकुमादि की यह फेस क्रीम जरुर इस्तेमाल करनी चाहिए, जो आपके स्किन के पॉश्चर को सॉफ्ट और सुरक्षित रखती है.

कुमकुमादि की फेसक्रीम चेहरे पर एक लेयर बना देती है, जो बाहरी गंदगी को अंदर नहीं घुसने देती और पोर्स को बंद रखती है, जिससे पिंपल आदि की समस्या भी खत्म हो जाती है। इस क्रीम को आप रात में सोने के समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Kumkumadi Face Cream Price: Rs 465.

4. Simple Skincare Vitamin C Clay Scrub

अब चेहरे पर जमा गंदगी के लिए हमें हफ्ते में एक बार स्क्रब जरुर करना चाहिए। स्क्रब करने से नाक पर जमा ब्लैकहैड, चेहरे पर जमा गंदगी, काले पड़ते पोर्स आदि की डीप क्लीनिंग होती है, जो मट्टी या बैक्टीरिया आदि को भी जड़ से साफ कर, स्किन को करती है क्लीन।

स्क्रब में सिम्पल ब्रांड का प्रोडक्ट काफी ज्यादा फेमस हो रहा है। सिम्पल ब्रांड का ना केवल स्क्रब लोगों की डिमांड में चढ़ रहा है, बल्कि इसके हर एक प्रोडक्ट नैचुरल तरीके से बनाए जाते है, जो आपकी स्क्रिन पर किसी कैमिकल के प्रभाव को रोकता है। इसकी कीमत ऑनलाइन काफी कम है। Simple Scrub Price: Rs 329.

5. Natural Vatika Khadi Gramodyog Cucumber Skin Toner

स्टेप वाइज चले तो हमेशा फेसवॉश के बाद टोनर का इस्तेमाल स्किन के लिए करना चाहिए, क्योंकि यह खुले हुए पोर्स को बंद कर देता है और त्वचा को टाइट रखता है। टोनर वैसे तो मार्केट में काफी अलग-अलग आपको मिल जाएंगे, जो ऑयली से लेकर ड्राय स्किन के लिए होंगे, लेकिन भारत के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड में खादी का टोनर लोगों ने काफी पसंद किया है।

खादी भारत का ब्रांड है, जिनके प्रोडक्ट सभी नैचुरल तरीके से बनाए जाते है। इसके स्किन टोनप में खीरे की खासियत मिलेगी, जो हमारी स्किन को ग्लो करता है। इसको सुबह औऱ शाम फेसवॉश करने के बाद चेहरे पर छिड़के और टैप-टैप करने स्किन में जाने दे। Khadi Skin Toner Price: Rs 160.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com