बिहार की लेडी ‘सिंघम’ IPS काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। काम्या मिश्रा ने बिहार पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है। काम्या मिश्रा जीतन सहनी हत्याकांड के लिए गठित SIT को लीड कर रही थीं।
चर्चित जीतन सहनी हत्याकांड की SIT को कर रही थीं लीड
दरअसल, आईपीएस काम्या मिश्रा फिलहाल दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात हैं। इन दिनों उन्हें जीतन सहनी मर्डर केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। वहीं ओडिशा की रहने वाली काम्या बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 98 फीसदी अंक हासिल किए।
महज 22 वर्ष की उम्र में बनी थीं IPS
काम्या मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और 22 वर्ष की उम्र में पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक भी कर ली। पहले उन्हें हिमाचल कैडर अलॉट किया गया था, लेकिन बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal