केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना तबादले रैकेट में लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन सुव्रमणि मोनी और बिचौलिए गौरव कोहली को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि ये गिरफ्तारियां शुक्रवार को सेना मुख्यालय में की गईं।
सीबीआई के मुताबिक, सेना मुख्यालय में जारी तबादले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है जिसमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं जो रिश्वत लेकर तैनाती में हेराफेरी में संलिप्त थे। सीबीआई ने लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन सुव्रमणि मोनी, सैन्य अधिकारी पुरषोत्तम, बिचौलिए गौरव कोहली सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अधिकारियों पर आपराधिक षड्यंत्र, रिश्वत लेने और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। सूत्रों के मुताबिक, “सीबीआई मामले की जांच कर रही है और सेना मुख्यालय जांच पूरी होने का इंतजार करेगा और जांच में पूर्ण सहयोग देगा।”