रियलमी 13 Pro 5G Series में आज लॉन्च होंगे दो धाकड़ स्मार्टफोन

रियलमी आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme 13 Pro 5G Series लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro Plus 5G को ला रही है। कंपनी की अपकमिंग सीरीज के नए फोन अपनी खास कैमरा क्वालिटी के साथ यूजर के दिलों को लुभाते नजर आएंगे। फोन एआई की खूबियों से लैस होंगे।

रियलमी आज अपने ग्राहकों के लिए Realme 13 Pro 5G Series लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro Plus 5G को ला रही है। रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन दोनों ही फोन की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। दोनों ही फोन के कैमरा एआई की खूबियों से लैस होंगे। जहां, Realme 13 Pro 5G को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा वहीं, Realme 13 Pro Plus 5G दो खूबसूरत कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकेंगे। अगर आप एक नया फोन खऱीदने का प्लान बना रहे हैं तो रियलमी के आज लॉन्च होने वाले फोन की लॉन्च डिटेल्स और की स्पेक्स चेक कर सकते हैं-

Realme 13 Pro 5G की खास बातें

Realme 13 Pro 5G को Emerald Green, Monet Purple, और Monet Gold कलर में लाया जा रहा है।
Realme 13 Pro 5G को कंपनी शाइनिंग ग्लास मटीरियल के साथ ला रही है।
रियलमी का यह फोन सेगमेंट के पहले 50MP Sony LYT 600 कैमरा से लैस होगा। फोन सॉनी की क्वालिटी एआई क्लैरिटी के साथ ऑफर करेगा।
रियलमी का नया फोन मजबूत बिल्ड के लिए Corning Gorilla Glass 7i और Swiss SGS 5 Star Drop Resistant के साथ लाया जा रहा है।
पानी से बचाव के लिए रियलमी का नया फोन IP65 प्रोटेक्शन से लैस होगा।
कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
फोन 5200mAh की दमदार बैटरी और 45W सुपरवूक चार्जिंग फीचर के साथ आएगा।

Realme 13 Pro+ 5G की खास बातें

Realme 13 Pro+ 5G को Emerald Green और Monet Gold कलर में लाया जा रहा है।
Realme 13 Pro+ 5Gको शाइनिंग ग्लास मटीरियल के साथ लाया जा रहा है।
रियलमी का यह फोन सेगमेंट के पहले 50MP Sony LYT 701 कैमरा से लैस होगा। फोन डुअल फ्लैगशिप सॉनी एआई कैमरा के साथ आ रहा है।
फोन लॉन्ग जूम के लिए Sony LYT 600 Periscope के साथ लाया जा रहा है।
रियलमी का नया फोन मजबूत बिल्ड के लिए Corning Gorilla Glass 7i और Swiss SGS 5 Star Drop Resistant के साथ लाया जा रहा है।
पानी से बचाव के लिए रियलमी का नया फोन IP65 प्रोटेक्शन से लैस होगा।
कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन Snapdragon 7 Series चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
फोन 5200mAh की दमदार बैटरी और 80W सुपरवूक चार्जिंग फीचर के साथ आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com