कायाकल्प के बहाने 31 को CM योगी का अयोध्या दौरा, रामलला का करेंगे दर्शन!

उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार 31 मई को अयोध्या जाएंगे. मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह ही लखनऊ से हेलिकॉप्टर के जरिए फैजाबाद रवाना होंगे. बता दें कि यूपी में सरकार बनने के दो महीने बाद ही केंद्र का अयोध्या पर ध्यान बढ़ गया है.

कायाकल्प के बहाने 31 को CM योगी का अयोध्या दौरा, रामलला का करेंगे दर्शन!

योगी का अयोध्या दौराः कार्यक्रमों पर एक नजर

– मुख्यमंत्री सुबह 8.55 बजे फैजाबाद हवाई पट्टी पहुंचेंगे.

– इसके बाद योगी आदित्यनाथ का हनुमानगढ़ी अयोध्या जाएंगे. 

– मुख्यमंत्री 11 बजे तक अयोध्या में हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्मभूमि, राम की पैड़ी और श्री सरयू का दर्शन करेंगे.

– योगी इसके बाद 11 बजे राम की पैड़ी से डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय फैजाबाद जाएंगे. यहां वह पार्टी संगठन पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे.

– फिर 12 से 2.30 बजे तक विश्वविद्यालय में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

– 2.30 बजे योगी आदित्यनाथ दिगंबर अखाड़ा जाएंगे.

– 3.30 बजे दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या से निकलेंगे और 3.35 बजे से 4.35 बजे तक दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण कर महन्त श्री नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होगें.

– शाम 5 बजे अयोध्या से फैजाबाद जाएंगे और प्रधान डाकघर में नया पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

– 5.30 बजे हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

अयोध्या का होगा कायाकल्प

अयोध्या को पर्यटन मंत्रालय के उन शहरों की सूची में शामिल किया गया है जिन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आलीशान होटलों, हाईटेक रेलवे स्टेशन और अत्याधुनिक परिसर से सुसज्जित किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 225 करोड़ रुपए के रामायण संग्रहालय के लिए काफी समय से लंबित भूखंड को मंजूरी दे दी गई.

अयोध्या को रामायण में हिंदू भगवान राम का जन्मस्थल बताया गया है. यह स्थान मंत्रालय द्वारा आयोजित बहु प्रचारित रामायण सर्किट का भी केंद्र बिंदु बन गया है. अब इसे उन 10 शहरों में शामिल किया गया है, जिन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित किया जाएगा.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इन शहरों में हम एक पर्यटक परिसर बनाना चाहते हैं. पर्यटक यहां केवल एक दिन की यात्रा के रूप में घूमने नहीं आएं, बल्कि उनमें यहां रूकने की इच्छा पैदा करनी चाहिए. इसके पीछे का विचार स्थानीय व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देना है. इस सूची के अन्य शहरों में गया, मथुरा, वाराणसी, सारनाथ, गोरखपुर, आगरा, अमृतसर, कन्याकुमारी और गुवाहाटी शामिल हैं.’

इन जगहों पर एक पांच सितारा होटल, एक हवाई अड्डा, आवश्यकता पड़ने पर वाई फाई और अन्य सुविधाओं के साथ एक रेलवे स्टेशन और सड़कों का सुचारू नेटवर्क और संचार लाइनें विकसित की जाएंगी.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com